Job Card Online Kaise Banaye:
जॉब कार्ड कैसे
बनाए?
दोस्तों आज के हमारे इस ब्लॉग में हमेशा की तरह आपको कुछ उपयोगी
जानकारी लेकर आया हू की जॉब कार्ड ऑनलाइन कैसे बनाए अतः आपसे निवेदन है की आप अंत
तक इस ब्लॉग में हमारे साथ बने रहे
तो शुरू करते है हमेशा की
तरह एक उपयोगी ब्लॉग साथ
: जैसा कि आप सभी
को पता है! 1 साल में 100 दिन का रोजगार
राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम के अंतर्गत नरेगा जॉब कार्ड धारकों को
दिया जाता है! इस योजना के अंतर्गत 100 दिन के काम की मजदूरी नरेगा जॉब कार्ड धारक के
सीधे Bank Account
में ट्रांसफर की जाती है! अगर आप मनरेगा के तहत कार्य करना
चाहते है! तो मनरेगा में कार्य करने के लिए पात्र एवं अकुशल कार्य करने के इच्छुक
लोगों को जॉब कार्ड जारी किया जाता है! आप भी अगर नरेगा योजना के अंतर्गत 100 दिन का रोजगार
करना चाहते है! लेकिन नरेगा जॉब कार्ड आपके पास नहीं है! तो आप किस प्रकार से अपना
जॉब कार्ड बनवा सकते है! इसकी संपूर्ण प्रक्रिया हम आपको इस पोस्ट में बताने जा
रहे है!
Nrega Job Card Kaise Banaye:
जॉब कार्ड कैसे
बनाए?
जैसा कि आप सभी को बता दें! कि नरेगा जॉब कार्ड ग्रामीण
विकास मंत्रालय द्वारा जारी किया जाता है! Nregaमें जॉब करने वाले
मजदूरों के लिए Nrega
Job Card होना आवश्यक है! एक परिवार में रहने वाले कम से कम 5 सदस्य नरेगा जॉब
कार्ड बनवा सकते है! और उन्हें इस योजना के अंतर्गत 100 दिन का काम
मिलेगा!
Nrega Job Card Yojana
नरेगा जॉब
कार्ड योजना
आप सभी को पता होगाकि ग्रामीण क्षेत्रों में आज भी
बेरोजगारी काफी ज्यादा हद तक फैली हुई है! गाँव में रहने वाले ज्यादातर लोग खेती
किसानी कर रहे है! भारत सरकार ने उनकी बेरोजगारी को दूर करने के लिए ही 2005 में मनरेगा
योजना की शुरुआत की! अगर आपका Job Card अभी तक नहीं बना है! तो आप इसके लिए Apply कर सकते है!
जॉब कार्ड बनवाने के लिए आपको Registration Form भरकर साथ ही
डॉक्यूमेंट के साथ आपको ग्राम पंचायत कार्यालय में जमा करना होता है!
इसके बाद आपके
आवेदन की जाँच की जाएगी! जाँच सही पाए जाने पर आपको 30 दिनों के अंदर आपको
Nrega Job Card मिल जाएगा!
Nrega Job Card Kaise Banaye
नरेगा जॉब कार्ड कैसे बनाए ?
Documents
for Job Card नरेगा जॉब कार्ड बनवाने
के लिए जरुरी दस्तावेज
1.
Aadhar Card आधार कार्ड
2.
Passport Size Photo पासपोर्ट साइज़
फोटो
3.
Bank Passbook बैंक पासबुक
4.
Ration Card राशन कार्ड
5.
Voter Id Card वोटर ID कार्ड
6.
Eligibility for new job नए जॉब कार्ड के
लिए योग्यता
7. अगर आप मनरेगा
योजना के अंतर्गत नरेगा मजदूर है! तो आप सभी नरेगा जॉब कार्ड ऑनलाइन बनवा सकते है!
How to Apply for MNREGA Job Card
नरेगा जॉब कार्ड के लिए आवेदन कैसे करे ?
नरेगा जॉब कार्ड बनवाने के लिए
आपको एक निर्धारित Application
Form भरकर जमा करना होता है! साथ ही इसके सभी जरूरी Documents की फोटोकॉपी
लगाना होता है!
Ø सबसे पहले आपको Nrega Application Form प्राप्त करना
होता है!
Ø आवेदन फॉर्म आप
यहाँ से PDF में इस Registration Form को Download कर सकते है! Click Here
Ø आवेदन फॉर्म मिल
जाने के बाद दिनाँक,
जिला, विकासखंड एवं ग्राम पंचायत का नाम भरें!
Ø इसके बाद फिर
आवेदक का नाम, पता एवं परिवार
के सभी सदस्यों का विवरण भरें!
Ø Form में सभी जानकारी
भरने के बाद आवेदक का हस्ताक्षर या अंगूठे का निशान लगाएं!
Ø Form के साथ निर्धारित
सभी दस्तावेज लगा दें!
Ø अब इस तैयार किए
गए Form को ग्राम पंचायत
कार्यालय में जमा कर दें!
Ø इसके बाद आपके
आवेदन की जाँच की जाएगी! आवेदन सही एवं दस्तावेज सही जाने पर 30 दिनों में आपको Job Card मिल जाएगा!
Ø आवेदन को ग्राम
पंचायत के अलावा आप सीधे विकासखंड कार्यालय में भी जमा कर सकते है!
आशा करते है की ये ब्लॉग आपके लिए उपयोगी होगा ब्लॉग को पढ़ने
के लिए धन्यवाद |

Comments