Skip to main content

PM Kisan 13th Installment 2022

 

PM Kisan 13th Installment 2022 :

PM Kisan 13th Installment 2022: दोस्तों जैसा की आप सभी जानते हैं! प्रधानमंत्री किसान योजना किसानों की कितनी ज्यादा मदद करती हैइस प्रोग्राम में लगभग 3.6 वर्ष पहले किसानों की मदद की थी और PM किसान की 12th Installment जारी कर दी गयी है! और अब किसानों के मन में 13th Installment का सवाल आ रहा है! दोस्तों जैसा की आप सभी जानते हैं! इस योजना के भीतर सीमान्त किसानों को प्रतिवर्ष 6000 रूपये की आर्थिक सहायता दी जाती है! और अब किसानों के लिए 13th Installment की List जारी की जाएगी!

 


आपको जानकारी देना चाहेंगे! की अब बहुत ही जल्द PM Kisan 13th Installment Date Official Release की Date के साथ प्रकाशित होने जा रहा है! जैसा की पहले बताया गया था! जो PM किसान के लाभार्थी जिन को 2-2 हजार रूपये मिलेंगे! यह 13th क़िस्त इस वर्ष का आर्थिक भुगतान होगा! क्योंकि PM किसान E-KYC प्रक्रिया पहले समाप्त हो चुकी है! योजना का लाभ केवल पात्र किसानों को ही दिया जायेगा!

 

PM Kisan 12th Installment की विस्तृत जानकारी :

आपको बता दें की PM किसान की 12 वीं क़िस्त का लक्ष्य उस राशि को प्राप्त करना है! जिस का वादा इस योजना के तहत प्रधानमंत्री जी ने किया हुआ था! सरकार ने Ekycको ख़त्म कर दिया हैं! और फर्जी आई डी को! स्कीम से बाहर कर दिया है!और अब योजना के 12th Part को ख़त्म करने की जरूरत है! लाभार्थी वेबसाइट पर जा कर के और चेक कर के लाभार्थी भुगतान की स्थिति को चेक कर सकते हैं! जिसे आप कंप्यूटर या मोबाइल फ़ोन के माध्यम से कर सकते हैं!

 

यह योजना एक ऐसा प्रोग्राम है! यह सम्पूर्ण भारत में किसानों की मदद करता है! जिस के भीतर किसानों को 6000 रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है! ताकि उन्हें खेती करने में किसी भी प्रकार की कोई असुविधा न हो! यह आर्थिक सहायता किसानों को सीधे उन के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर की जाती है!

 

यह भी पढ़ें: फ्री मोबाइल योजना 2022

 
How to check name in PM Kisan 13th Installment List : 

1.     सबसे पहले आप को PM Kisan की Official Website पर जाना होगा!

2.     इसके बाद आप के सामने Home Page ओपन हो कर के आएगा!

3.     इस Home Page पर किसान कार्नर के तहत Beneficiary List को Click करना होगा!

4.     अब आप के सामने एक New Page ओपन हो कर के आएगा!

5.     इस Page में पूछी गयी सम्पूर्ण जानकारी को आप को ध्यानपूर्वक भरना होगा!

6.     इसके बाद आप अपना नाम लिस्ट में देख सकते हैं!

PM Kisan 13th Installment Beneficiary Status :

1.     सबसे पहले आप को Main Site www.kisan.gov.com पर जाना होगा!

2.     अब आप के सामने Home Page ओपन हो कर के आएगा!

3.     इस पेज के दायीं ओर Farmers Corner तक स्क्रॉल करें!

4.     अनुभाग के भीतर ” लाभार्थी की स्थिति” कहने वाले Tab पर Click कर सकते हैं!

5.     इस New Page पर उस व्यक्ति का नाम होगा जिस को पैसा मिलने वाला है!

6.     फिर आप से पूछा जायेगा की आप किस प्रकार सर्च करना चाहते हैं!

7.     आप Phone Number और Registration नंबर दोनों के माध्यम चेक कर सकते हैं!

8.     फ़ोन नंबर से चेक करने के लिए आप को  फ़ोन नंबर डालना होगा!

9.     आपके फ़ोन नंबर पर OTP आएगा!

10.                        इस OTP को आप को OTP Box में दर्ज करना होगा!

11.                        फिर आप को Data प्राप्त करे के विकल्प को क्लिक करना होगा! तो देखेंगे की भुगतान कैसे चल रहा है!

12.                        यह स्थिति बताएगी की भुगतान लाभार्थी के खाते में भेजा गया है या नहीं!

13.                        यदि आप रजिस्ट्रेशन संख्या से चेक करना चाहते हैं!

14.                        तो आप को पंजीकरण संख्या डालने के बाद डाटा प्राप्त करे के विकल्प को क्लिक करना होगा!

15.                        अब आप 13 वीं क़िस्त का स्टेटस स्क्रीन पर दिखाई देगा! की वह जारी हुआ है या नहीं!

Comments

Popular posts from this blog

UP Panchayati raj vibhag vacancy 2024 | यू0पी0 पंचायती राज विभाग संविदा भर्ती | विकास खण्ड परियोजना

UP Panchayati raj vibhag vacancy 2024 UP Panchayati raj vibhag vacancy 2024 :  दोस्तों जैसा की आप सभी को बता दें! की अभी जल्द में यूपी पंचायती राज विभाग 3500+ पंचायत सहायक/लेखाकार सह डाटा एंट्री ऑपरेटर पदों पर भर्ती करेगा! प्रत्येक ग्राम पंचायत सचिवालय में एक पंचायत सहायक की नियुक्ति की जाएगी! पंचायत सहायक भर्ती के लिए सरकारी आदेश/ शासनादेश/ शासनादेश अब जारी किया गया है! पंचायत सहायकों को अब पांच रुपये प्रति दस्तावेज के हिसाब से प्रोत्साहन राशि मिलेगी! उम्मीदवार अपने संबंधित ग्राम पंचायत या जिला पंचायती राज अधिकारी के कार्यालय से आवेदन पत्र प्राप्त कर सकते हैं! तो आज हम आप सभी को इस आर्टिकल के अंतर्गत यह बताने वाले है की कैसे आपको इसमें आवेदन करना है और कौन से से लगेगे दस्तावेज यह जानने के लिए आपको इस पोस्ट को अंत तक पढना होगा ! यूपी पंचायत राज विभाग में आवेदन के लिए कौन से लगेगे दस्तावेज  पंचायती सचिव के पद पर यदि आपको नौकरी पानी है! तो इसके लिए आपके पास कुछ जरूरी दस्तावेज भी होने अनिवार्य हैं! बता दें कि इसके लिए जो आवश्यक दस्तावेज हैं! उन्हें आवेदन के दौरान आपको...

Apply For Kisan Credit Card Online SBI

  Apply For Kisan Credit Card Online SBI किसान क्रेडिट कार्ड एक विशेष प्रकार का क्रेडिट कार्ड है! जो कृषि सेक्टर में काम करने वाले किसानों को वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए बनाया गया है! यह किसानों को विभिन्न आर्थिक सुविधाएं प्रदान करता है! जो उन्हें उनके कृषि कार्यों को सुचारू रूप से संचालित करने में मदद करती हैं! किसान क्रेडिट कार्ड आमतौर पर स्थानीय बैंकों और कृषि वित्त निगम द्वारा प्रदान किए जाते हैं! किसानों को इसके लिए आवेदन करने की आवश्यकता होती है! और वे अपने कृषि जमीन और अन्य संपत्ति के तत्वर्क सत्यापन के लिए आवश्यक दस्तावेजों के साथ आवेदन पत्र जमा करते हैं! आवेदन प्रक्रिया के बाद, बैंक या वित्तीय संस्था आवेदक को किसान क्रेडिट कार्ड प्रदान करती है! किसान क्रेडिट कार्ड से मिलेंगे यह लाभ https://dkfinancef.blogspot.com ऋण प्राप्ति: किसान क्रेडिट कार्ड द्वारा किसान ऋण की अनुमति प्राप्त कर सकते हैं! यह ऋण कृषि उपकरण, बीज, खाद, पशुधन, जलवायु निर्मिति, उत्पादों की खरीद, और अन्य कृषि संबंधित खर्चों के लिए उपयोगी होता है! वित्तीय सहायता: किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से किसानों ...

अब सभी लोगो के बनेगे आयुष्मान कार्ड जाने क्या है आवेदन का प्रोसेस

  आयुष्मान कार्ड कौन-कौन लोग बनवा सकते हैं Ayushman Card kaise Aur Kaha Se Banwaye 2023 :   दोस्तों जैसा की हम आप सभी को बता दें! की केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा जनता के हित के लिए अनेक प्रकार की योजनाओं को शुरू किया गया है! इन योजना के अंतर्गत जनता को लाभ दिया जा रहा है! इन्हें योजनाओं में से आयुष्मान कार्ड योजना को भी शुरू किया गया है! देश में अधिकतर लोगों को अनेक प्रकार की बीमारी देश में अधिकतर लोगों को अनेक प्रकार की बीमारियों होती रहती है! इस योजना को लोगों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए आयुष्मान कार्ड योजना को लागू किया गया है! इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आयुष्मान कार्ड होना बहुत ही जरूरी है! तभी आप लोग इसका लाभ उठा पाएंगे तो डर ना करते हुए आप सभी लोग आयुष्मान कार्ड बना रहे हैं! उन्हें जल्द से जल्द बनवाने ताकि आप भी 5 लाख का मुफ्त में लाभ उठा सकते हैं! तो आप सभी को इस आर्टिकल के अंतर्गत यह बताने वाले हैं! कि किन लोगों के आयुष्मान कार्ड बनेंगे! और कहां से कब से बनाा शुरू होंगे! और इसकी पूरी जानकारी जानने के लिए आपको इस पोस्ट को अंत तक पढ़ना होगा!...